सेलेरियो हैचबैक एएमटी लॉन्च करने के बाद भारत में मारुति सुजुकी की बिक्री में उछाल आया है, लेकिन जल्द ही उसे भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। टाटा भारत में सबसे किफायती एएमटी विकल्प सेलेरियो को टक्कर देने के लिए काइट हैचबैक बाजार में उतारने वाला है।
2014 के नई दिल्ली ऑटो एक्सपो में टाटा ने बोल्ट हैचबैक ओर जेस्ट सेडान दो कारें दिखाईं थीं जिसके साथ उन्होंने घोषणा की थी कि अगले साल की शुरुआत में वे काइट नाम की नई कार लॉन्च करेंगे।
टाटा काइट की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी की सेलेरियो से होगी। इसमें 1000 सीसी का इंजन होगा। काइट हैचबैक टाटा नैनो और इण्डिका के बीच की श्रेणी में फिट होगी। कार को उम्मीद है कि इस श्रेणी में काइट के लिए काफी संभावनाएं हैं और यह सेलेरियो को पछाड़ने की क्षमता रखती है।
माना जा रहा है कि भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी नई कार 'काइट हैचबैक' का निर्माण सानंद, गुजरात स्थित अपने प्लांट में करेगी। टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी अपनी इन नई कारों में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करेगी।
कार की कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत सेलेरियो की प्रतिद्वंद्विता में होगी और यह 2015 में लॉन्च होगी।
2014 के नई दिल्ली ऑटो एक्सपो में टाटा ने बोल्ट हैचबैक ओर जेस्ट सेडान दो कारें दिखाईं थीं जिसके साथ उन्होंने घोषणा की थी कि अगले साल की शुरुआत में वे काइट नाम की नई कार लॉन्च करेंगे।
टाटा काइट की सीधी टक्कर मारुति सुजुकी की सेलेरियो से होगी। इसमें 1000 सीसी का इंजन होगा। काइट हैचबैक टाटा नैनो और इण्डिका के बीच की श्रेणी में फिट होगी। कार को उम्मीद है कि इस श्रेणी में काइट के लिए काफी संभावनाएं हैं और यह सेलेरियो को पछाड़ने की क्षमता रखती है।
माना जा रहा है कि भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा अपनी नई कार 'काइट हैचबैक' का निर्माण सानंद, गुजरात स्थित अपने प्लांट में करेगी। टाटा मोटर्स की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी अपनी इन नई कारों में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करेगी।
कार की कीमत और लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत सेलेरियो की प्रतिद्वंद्विता में होगी और यह 2015 में लॉन्च होगी।
Source: Auto News in Hindi