फैं्रकफर्ट। मर्सिडीज-बेंज दुनिया की सबसे महंगी सेडान पेश करने वाली है। इसमें सीटों की तीन कतारें होंगी और कीमत रॉल्स-रॉयस के टॉप मॉडल की लगभग दोगुनी।
मर्सिडीज-बेंज एस क्लास पुलमैन की बिक्री अगले साल से शुरू होगी। सबसे महंगी मानी जाने वाली मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी सेडान लगभग 10 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) की होगी।
मर्सिडीज-बेंज एस क्लास पुलमैन की बिक्री अगले साल से शुरू होगी। सबसे महंगी मानी जाने वाली मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी सेडान लगभग 10 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ रुपए) की होगी।
Source: Automobile News
No comments:
Post a Comment