Tuesday, 13 May 2014

BMW recalls nearly half a million cars

महंगी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक तकनीकी खराबी की आशंका की वजह से लगभग पांच लाख कारें वापस मंगवाने का फैसला किया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी आशंका है कि तकरीबन चार लाख 89 हजार कारों के इंजन कंपार्टमेंट में लगे एक स्क्रू से इंजन को नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि ऐसे हादसे की संभावना कम है, लेकिन हाल में कुछ और कंपनियों की कारों में हुए हादसों और इस मामले में संबंधित देशों में हुई सरकारी कार्रवाई के बाद कंपनी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। ये कारें सितंबर 2009 से नवंबर 2011 के बीच तैयार की गई थीं।

चीन और अमेरिका में क्रमशः 2,32,000 और 1,56,000 कारें वापस मंगवाई गई हैं, जबकि कनाडा में 20,000 जर्मनी में 10,000 और जापान में 8,600 कारें वापस मंगवाई गई हैं।

बीएमडब्ल्यू के एक प्रवक्ता ने बताया कि अब तक इस संभावित तकनीकी खराबी के कारण कोई हादसा नहीं हुआ है, लेकिन चालकों से कहा गया है कि यदि चेतावनी वाली बत्ती जलती है तो वे फौरन नजदीकी वर्कशॉप से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment