Tuesday, 13 May 2014

Mercedese launched black color version of a class sedan

मर्सिडीज बेंज ने 'ए-क्लास' के डीजल मॉडल को काले रंग में भी मुहैया करा दिया है। इसकी कीमत 26.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है।

काले रंग के नए मॉडल को मिलाकर ए-क्लास एंट्री लेवल डीजल कार चार रंगों, लाल, सफेद, ग्रे व काले में उपलब्ध हो गई है। ऐसी चर्चा है कि कंपनी पेट्रोल मॉडल को भी काले रंग में उपलब्ध करा सकती है।

काले रंग में इस कार को लाने के पीछे कंपनी का लक्ष्य युवा वर्ग, खास कर युवा कारोबारी वर्ग को आकर्षित करने का है। यह कॉर्पोरेट जगत का प्रिय रंग माना जाता है।

मर्सिडीज ने हाल में ए-क्लास कार को भारतीय बाजार में लांच किया था। इसकी स्टाइलिंग ने ग्राहकों को आकर्षित करने में सफलता पाई है।

ए-क्लास के पेट्रोल व डीजल वर्जन में 4 सिलेंडर इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर इंजन है, जो 123 पीएस पावर व 200 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल वर्जन में 2.2 लीटर इंजन है, जो 109 पीएस का पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है।

No comments:

Post a Comment