एक्टिवा 125 में 124.9 सीसी, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, फोर्स्ड एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 8.6 बीएचपी का पावर देगा।
स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 56,607 रुपए होगी। इसमें प्रेस्ड-स्टील व्हील व ड्रम ब्रेक होगे। डिस्क ब्रेक व एलॉय व्हील वाले डीलक्स वर्जन की कीमत 62,588 रुपए होगी।
दोनों वर्जनों में सीबीएस प्रणाली दी गई है। यह स्कूटर ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा।
Source: Auto News in Hindi
No comments:
Post a Comment