Monday, 28 April 2014

Automobile honda launched 125 cc scooter activa 125 in india

होंडा ने 125 सीसी का स्कूटर 'एक्टिवा 125' बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 56,607 रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) से शुरू हो रही है।

एक्टिवा 125 में 124.9 सीसी, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, फोर्स्ड एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 8.6 बीएचपी का पावर देगा।

स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 56,607 रुपए होगी। इसमें प्रेस्ड-स्टील व्हील व ड्रम ब्रेक होगे। डिस्क ब्रेक व एलॉय व्हील वाले डीलक्स वर्जन की कीमत 62,588 रुपए होगी।

दोनों वर्जनों में सीबीएस प्रणाली दी गई है। यह स्कूटर ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध होगा।

Source: Auto News in Hindi

No comments:

Post a Comment