Wednesday, 23 April 2014

Honda mobilo mpv to cost less than others

होंडा की नई मोबिलो एमपीवी कार की कीमत 6.5 लाख रुपए से कम रह सकती है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मोबिलो एमपीवी की कीमत होंडा सिटी बेस्ड इसके वैरिएंट से कम रहने की संभावना है। इसका मतलब है कि मोबिलो की कीमत 6.5 लाख रुपए के अंदर ही रहेगी।

इस कीमत के साथ मोबिलो एमपीवी सेगमेंट में मौजूद कुछ कारों से थोड़ी महंगी होगी, लेकिन इसमें बेहतर लुक व बेहतर माइलेज का वादा किया जा रहा है।

होंडा के मुताबिक मोबिलो एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प दिए जाएंगे, जो 2014 होंडा सिटी में है। पेट्रोल इंजन 119 पीएस का पावर और डीजल इंजन 100 पीएस का पावर देगा। पेट्रोल वर्जन में मैन्युअल और ऑटोमैटिक 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment