टोल नाके, रोड निर्माण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबद्ध ठेकेदार समूह के ठिकानों से छापे के दौरान आयकर विभाग ने करीब 5 करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण और नकदी जब्त कर लिए हैं। विभिन्न बैंकों में मिले 3 दर्जन लॉकर्स में नकदी और बेशकीमती जेवर होने की संभावना है। छापे की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही।
गणेश चतुर्थी के बावजूद आयकर विभाग के अफसर दस ठिकानों पर रात तक छानबीन में जुटे थे। छापे की चपेट में आए पॉथ एवं बीआरजी ग्रुप सहित संबद्ध ठिकानों पर छानबीन के दौरान विभाग को बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं।
जिन डायरियों और दस्तावेजों में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब दर्ज है उनके बारे में पूछताछ चल रही है। शुक्रवार रात तक दोनों ग्रुप से जुड़े 10 ठिकानों पर जांच चलती रही, यहां शनिवार तक छानबीन पूरी होने की संभावना है। सात परिसरों में सर्वे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अग्रवाल और गोयल परिवार से जुड़े घर व दफ्तरों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बेशकीमती आभूषण जब्त
जांच के दौरान मिली बेहिसाबी नकदी और बेशकीमती हीरा-जवाहरात के जेवरों का विभाग ने मूल्यांकन करा लिया है। समुचित हिसाब न दे पाने के कारण विभाग ने करीब 5 करोड़ रुपए मूल्य के जेवर व नकदी जब्त कर लिए हैं। इस संपत्ति के बारे में वह ठोस हिसाब नहीं दे पाए। आयकर अफसर अब अग्रवाल एवं गोयल परिवार के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं। 3 दर्जन बैंक लॉकरों में भी नकदी और जेवर मिलने की संभावना जताई गई है।
कालेधन के निवेश की तलाश
आयकर विभाग के अफसर अब बरामद दस्तावेजों में कालेधन के निवेश संबंधी सुराग ढूंढने में लगे हैं। लेपटॉप, कम्प्यूटर एवं डायरियों को बारीकी से देखा जा रहा है, उनमें लिखे हर कोडवर्ड को विशेषज्ञों की सहायता से 'डिकोड" कराने की कार्रवाई चल रही है। दोनों समूहों से जुड़े अन्य लोगों के साथ हुए लेनदेन की सूची भी बनाई गई है।
गणेश चतुर्थी के बावजूद आयकर विभाग के अफसर दस ठिकानों पर रात तक छानबीन में जुटे थे। छापे की चपेट में आए पॉथ एवं बीआरजी ग्रुप सहित संबद्ध ठिकानों पर छानबीन के दौरान विभाग को बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं।
जिन डायरियों और दस्तावेजों में करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब दर्ज है उनके बारे में पूछताछ चल रही है। शुक्रवार रात तक दोनों ग्रुप से जुड़े 10 ठिकानों पर जांच चलती रही, यहां शनिवार तक छानबीन पूरी होने की संभावना है। सात परिसरों में सर्वे की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अग्रवाल और गोयल परिवार से जुड़े घर व दफ्तरों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बेशकीमती आभूषण जब्त
जांच के दौरान मिली बेहिसाबी नकदी और बेशकीमती हीरा-जवाहरात के जेवरों का विभाग ने मूल्यांकन करा लिया है। समुचित हिसाब न दे पाने के कारण विभाग ने करीब 5 करोड़ रुपए मूल्य के जेवर व नकदी जब्त कर लिए हैं। इस संपत्ति के बारे में वह ठोस हिसाब नहीं दे पाए। आयकर अफसर अब अग्रवाल एवं गोयल परिवार के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर रहे हैं। 3 दर्जन बैंक लॉकरों में भी नकदी और जेवर मिलने की संभावना जताई गई है।
कालेधन के निवेश की तलाश
आयकर विभाग के अफसर अब बरामद दस्तावेजों में कालेधन के निवेश संबंधी सुराग ढूंढने में लगे हैं। लेपटॉप, कम्प्यूटर एवं डायरियों को बारीकी से देखा जा रहा है, उनमें लिखे हर कोडवर्ड को विशेषज्ञों की सहायता से 'डिकोड" कराने की कार्रवाई चल रही है। दोनों समूहों से जुड़े अन्य लोगों के साथ हुए लेनदेन की सूची भी बनाई गई है।
Source:MP Hindi News & Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment