राजधानी के ओरिएंटल इंजीनियरिंग कॉलेज में एक जूनियर छात्र को सीनियर छात्रों ने पहले तो जबरन सिगरेट पिलाई, फिर उसे पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से गोद दिया। बाद में सीनियर्स ने जूनियर के सिर पर रॉड भी मारी। जूनियर छात्र ने मामले की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की है। पीड़ित छात्र का कहना है कि उसे कॉलेज आते हुए दो ही दिन हुए हैं, इसलिए वह किसी भी छात्र को नहीं पहचानता है।
भिंड निवासी रोहित शर्मा ने इस साल ओरिएंटल कॉलेज में ऑटोमोबाइल ब्रांच के फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन लिया है। रोहित के मुताबिक उसने 25 अगस्त से कॉलेज आना शुरू किया था। 27 अगस्त को वह लंच टाइम में कॉलेज की कैंटीन में गया था। इसी दौरान दो छात्र उसे सेकंड फ्लोर पर स्थित एक कमरे में लेकर गए। उस कमरे में करीब दो दर्जन सीनियर छात्र पहले से मौजूद थे। सीनियर छात्रों ने राहुल से पहले तो उसका नाम पूछा। फिर गाना सुनाने को कहा।
गाना सुनने के बाद सीनियर छात्रों ने रोहित को सिगरेट पीने के लिए दी। रोहित के मुताबिक उसके मना करने के बाद भी सीनियर छात्रों ने उसे जबरन सिगरेट पिलाई। इसके बाद सीनियर छात्र उससे स्र्पए की मांग करने लगे। साथ ही उसकी तलाशी भी ली, लेकिन जब पर्स उसके पास नहीं मिला तो उसे मारना शुरू कर दिया। फिर एक सीनियर छात्र ने उसे शार्पनर की ब्लेड से हाथ पर गोदना शुरू कर दिया।
इसी दौरान एक अन्य छात्र ने छोटी रॉड निकालकर उसके सिर पर दो वार किए। इससे उसके सिर पर चोट भी आई है। रोहित के मुताबिक 27 अगस्त की रात को ही वह ग्वालियर अपने पिता दशरथ शर्मा के पास पहुंचा। गुस्र्वार को पिता पुत्र ग्वालियर के थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। वहां के थाना प्रभारी ने ओरिएंटल कॉलेज प्रबंधन को मामले की सूचना दी और पिता-पुत्र को भोपाल में मामला दर्ज कराने की सलाह दी। इस पर दोनों शुक्रवार को भोपाल पहुंचे।
घटना से पहले भी की थी शिकायत
रोहित के मुताबिक उसके साथ 26 अगस्त को भी परिचय के नाम पर कुछ सीनियर छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया था। उसने इसकी शिकायत एक महिला प्रोफेसर को भी की थी। लेकिन महिला प्रोफेसर ने इसे सामान्य बताते हुए रोहित को ही परिचय देने के लिए तैयार रहने को कहा था।
नहीं पहचान पा रहा छात्र
कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र को आरजपीवी के डाटा बेस से संदिग्ध छात्रों के फोटो दिखाए गए हैं। लेकिन पीड़ित छात्र आरोपियों को नहीं पहचान पा रहा है। दोषी छात्रों के नाम सामने आने पर कॉलेज प्रबंधन कड़ी कार्रवाई करेगा।
- प्रवीण ठकराल, चेयरमैन ओरिएंटल कॉलेज
भिंड निवासी रोहित शर्मा ने इस साल ओरिएंटल कॉलेज में ऑटोमोबाइल ब्रांच के फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन लिया है। रोहित के मुताबिक उसने 25 अगस्त से कॉलेज आना शुरू किया था। 27 अगस्त को वह लंच टाइम में कॉलेज की कैंटीन में गया था। इसी दौरान दो छात्र उसे सेकंड फ्लोर पर स्थित एक कमरे में लेकर गए। उस कमरे में करीब दो दर्जन सीनियर छात्र पहले से मौजूद थे। सीनियर छात्रों ने राहुल से पहले तो उसका नाम पूछा। फिर गाना सुनाने को कहा।
गाना सुनने के बाद सीनियर छात्रों ने रोहित को सिगरेट पीने के लिए दी। रोहित के मुताबिक उसके मना करने के बाद भी सीनियर छात्रों ने उसे जबरन सिगरेट पिलाई। इसके बाद सीनियर छात्र उससे स्र्पए की मांग करने लगे। साथ ही उसकी तलाशी भी ली, लेकिन जब पर्स उसके पास नहीं मिला तो उसे मारना शुरू कर दिया। फिर एक सीनियर छात्र ने उसे शार्पनर की ब्लेड से हाथ पर गोदना शुरू कर दिया।
इसी दौरान एक अन्य छात्र ने छोटी रॉड निकालकर उसके सिर पर दो वार किए। इससे उसके सिर पर चोट भी आई है। रोहित के मुताबिक 27 अगस्त की रात को ही वह ग्वालियर अपने पिता दशरथ शर्मा के पास पहुंचा। गुस्र्वार को पिता पुत्र ग्वालियर के थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। वहां के थाना प्रभारी ने ओरिएंटल कॉलेज प्रबंधन को मामले की सूचना दी और पिता-पुत्र को भोपाल में मामला दर्ज कराने की सलाह दी। इस पर दोनों शुक्रवार को भोपाल पहुंचे।
घटना से पहले भी की थी शिकायत
रोहित के मुताबिक उसके साथ 26 अगस्त को भी परिचय के नाम पर कुछ सीनियर छात्रों ने अभद्र व्यवहार किया था। उसने इसकी शिकायत एक महिला प्रोफेसर को भी की थी। लेकिन महिला प्रोफेसर ने इसे सामान्य बताते हुए रोहित को ही परिचय देने के लिए तैयार रहने को कहा था।
नहीं पहचान पा रहा छात्र
कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र को आरजपीवी के डाटा बेस से संदिग्ध छात्रों के फोटो दिखाए गए हैं। लेकिन पीड़ित छात्र आरोपियों को नहीं पहचान पा रहा है। दोषी छात्रों के नाम सामने आने पर कॉलेज प्रबंधन कड़ी कार्रवाई करेगा।
- प्रवीण ठकराल, चेयरमैन ओरिएंटल कॉलेज
Source:MP Hindi News & Chhattisgarh News
No comments:
Post a Comment