इस तकनीक में बाइक में स्टार्ट और स्टॉप बटन दिए जाते हैं। इसे स्टार्ट करने के बाद जब भी बाइक का इंजन कुछ सेकंड से ज्यादा रुका रहता है, तो वह बंद हो जाता है। ट्रैफिक सिग्नल वगैरह पर बाइक रुकने पर यह काम करता है। जब चालक एक्सीलरेटर को पुश करता है, तो बाइक खुद-ब-खुद स्टार्ट हो जाती है। इसका खास मकसद ईंधन की किफायत को बढ़ाना है। साथ ही यह कार्बन एमिशन को कम करता है।
Source: Auto News in Hindi
No comments:
Post a Comment