फिलहाल इस बाजार में सिर्फ बजाज ऑटो ने ही कदम रखा है और कुछ माह में 'आरई60 स्वाड्रीसाइकल' लांच करने वाली है। इसमें 200 सीसी लिक्विड कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन दिया जाने वाला है।
हालांकि पियाजियो ने अपनी प्रस्तावित क्वाड्रीसाइकल के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल में आयोजित हुए ऑटो शो में कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया था।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने यात्री परिवहन और भार-वहन के लिए क्वाड्रीसाइकल को मंजूरी देने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए नीति निर्माण का काम अंतिम चरण में है।
Source: Latest Automobile News
No comments:
Post a Comment