Monday, 30 June 2014

Automobile industry losses jobs

पिछले दो वर्षों के दौरान घरेलू वाहन उद्योग में 25-30 लाख नौकरियां घटी हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर ने कहा है कि बिजनेस बढ़ी की रफ्तार घटने और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री सुस्त पड़ने की वजह से वाहन उद्योग में नौकरियां कम हुईं।

किर्लोस्कर ने कहा कि इस क्षेत्र में लौह अयस्क खान से लेकर डीलरशिप तक में 2.9 करोड़ लोग काम कर रहे हैं या कर रहे थे। वृद्घि दर में कमी और वाणिज्यिक वाहनों की मांग घटने की वजह से इस क्षेत्र में करीब 10 प्रतिशत रोजगार कम हुआ है।

'बेंगलुरू चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स' की 37वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए किर्लोस्कर ने कहा, 'इस उद्योग में हमने 25-30 लाख रोजगार गंवाए हैं।'

No comments:

Post a Comment