Wednesday, 18 June 2014

Suzuki inazuma now rs 1 lakh cheap

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने महंगी बाइक इनाजुमा की कीमत 1 लाख रुपए घटा दी है। कंपनी के उपाध्यक्ष (सेल्स और मार्केटिंग) अतुल गुप्ता ने यह जानकारी दी।

गुप्ता ने कहा, 'इनाजुमा के दाम में एक लाख रुपए की कटौती की गई है।' कीमत घटाए जान की वजहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मोटरसाइकल की अच्छी मांग है, लेकिन ग्राहकों की राय में इसकी कीमत अधिक है। इसलिए हमने दाम कम किए हैं।'

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 250 सीसी की 4 स्ट्रोक इंजन वाली मोटरसाइकल इनाजुमा की कीमत (एक्स शोरूम) अब 2,09,369 रुपए होगी। यह मोटरसाइकल इसी साल जनवरी में लांच किया गया था। उस समय इसकी कीमत 3.10 लाख रुपए रखी गई थी।

No comments:

Post a Comment