वाहन बनाने वाली मशहूर कंपनी टोयोटा मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अपनी पहली फ्यूल सेल सेडान की बिक्री शुरू करेगी। इसकी कीमत करीब 70,000 डॉलर (करीब 42 लाख रुपए) होगी। कंपनी की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई।
कंपनी के मुताबिक यह खास कार अगले साल मार्च के दौरान घरेलू बाजार में उतारी जाएगी। इसके बाद पर्यावरण के अनुकूल यह कार अमेरिका और यूरोप में उतारी जाएगी।
टोयोटा की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'हाइड्रोजन आकर्षक वैकल्पिक ईंधन है। इसका उत्पादन ऊर्जा के ढेर सारे प्राथमिक स्रोतों से किया जा सकता है, जिनमें सौर और पवन ऊर्जा शामिल हैं।'
यह पहला मौका है जब टोयोटा ने अपनी फ्यूल सेल कारें लांच करने के समय की औपचारिक घोषणा की है। इससे पहले अनौपचारिक तौर पर कहा जाता रहा है कि ऐसी कारें साल 2015 में उपलब्ध कराई जाएंगी।
बहरहाल, कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका और यूरोप में इस कार की कितनी कीमत होगी, इसका फैसला नहीं किया गया है।
Source: Auto News in Hindi
No comments:
Post a Comment