पिछले माह बिक्री में इजाफे के लिहाज से बाइकों ने कारों को पीछे छोड़ दिया। इस दौरान, कारों की बिक्री 3.08 प्रतिशत बढ़कर 1,48,577 रही, जबकि बाइकों की बिक्री 11.71 प्रतिशत बढ़कर 9,84,469 हो गई।
'सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स' (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई के दौरान देश में 1,44,132 कारें बिकी थीं, जबकि बाइकों की बिक्री 8,81,288 रही थी।
मई, 2014 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 14,02,830 की रही, जबकि पिछले साल मई में कुल मिलाकर 12,06,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
सियाम के मुताबिक, मई, 2014 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 15.28 प्रतिशत घटकर 46,986 रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल मिलाकर 55,458 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढ़कर 16,98,138 की रही। मई 2013 में समग्र तौर पर 14,99,893 वाहनों की बिक्री हुई थी।
'सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स' (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल मई के दौरान देश में 1,44,132 कारें बिकी थीं, जबकि बाइकों की बिक्री 8,81,288 रही थी।
मई, 2014 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 14,02,830 की रही, जबकि पिछले साल मई में कुल मिलाकर 12,06,173 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
सियाम के मुताबिक, मई, 2014 में वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 15.28 प्रतिशत घटकर 46,986 रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कुल मिलाकर 55,458 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.22 प्रतिशत बढ़कर 16,98,138 की रही। मई 2013 में समग्र तौर पर 14,99,893 वाहनों की बिक्री हुई थी।
Source: Auto News in Hindi
No comments:
Post a Comment