लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज की करीब सवा करोड़ रुपए की मर्सिडीज ई क्लास कार अब प्रति घंटा 1,200 रुपए के किराए पर उपलब्ध होगी। इससे 25 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकेगी। इस दौरान ईंधन का खर्च कंपनी उठाएगी।
इसी तरह 25 किलोमीटर तक की यात्रा पर जाने के लिए मर्सिडीज सी क्लास कार 900 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से किराए पर ली जा सकती है। इसके साथ ही लंबी यात्रा के शौकीनों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से ई क्लास का किराया 9,500 रुपए और सी-कलास का किराया 6,500 रुपए रखा गया है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहर्ड केर्न ने कहा कि कंपनी की ब्रांड सेवा (माइल्स) शुरू करने के लिए लग्जरी कार किराए पर देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी कारजोनरेंट के साथ करार किया गया है।
मर्सिडीज की यह सुविधा सभी प्रमुख मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में उपलब्ध होगी। केर्न ने कहा कि माइल्स सेवा में शीघ्र ही कंपनी की एसएलके और एएमजी मॉडल की कारें भी शामिल की जाएंगी।
इसी तरह 25 किलोमीटर तक की यात्रा पर जाने के लिए मर्सिडीज सी क्लास कार 900 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से किराए पर ली जा सकती है। इसके साथ ही लंबी यात्रा के शौकीनों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से ई क्लास का किराया 9,500 रुपए और सी-कलास का किराया 6,500 रुपए रखा गया है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहर्ड केर्न ने कहा कि कंपनी की ब्रांड सेवा (माइल्स) शुरू करने के लिए लग्जरी कार किराए पर देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी कारजोनरेंट के साथ करार किया गया है।
मर्सिडीज की यह सुविधा सभी प्रमुख मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में उपलब्ध होगी। केर्न ने कहा कि माइल्स सेवा में शीघ्र ही कंपनी की एसएलके और एएमजी मॉडल की कारें भी शामिल की जाएंगी।
Source: Automobile News
No comments:
Post a Comment