Wednesday, 18 June 2014

Renault launches special edition of scala

वाहन बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी रेनो ने मंझोले आकार की सेडान स्काला का स्पेशल एडिशन बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 8.48-10.51 लाख रुपए (दिल्ली, शोरूम) है।

कंपनी की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि नए संस्करण को 'रेनो स्काला ट्रैवेलॉग एडिशन' नाम दिया गया है। इसमें एकीकृत टचस्क्रीन मल्टी मीडिया सिस्टम, वायस के साथ अद्यतन निगरानी प्रणाली, रिवर्स कैमरा पोर्टेबिलिटी और डीवीडी प्लेयर जैसी नई खूबियां हैं।

विशेष संस्करण में बाहर से उपकरण जोड़ने के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट, आईपॉड कनेक्शन और स्टीयरिंग पर पोर्टेबल कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी हैं।

दो वेरिएंट

कंपनी ने कहा कि 1,500 सीसी के पेट्रोल और डीजल इंजन वाली इस कार के विशेष संस्करण के दो वेरिएंट में पेश किए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8.48 लाख से 10.51 लाख रुपए होगी, जबकि डीजल वेरिएंट 9.31-10.2 लाख रुपए में उपलब्ध होगा।

No comments:

Post a Comment